fbpx

IVF Success Story | Sunrise IVF Centre Bareilly | Best IVF Centre in Bareilly

ivf sucess story

हम लोग बहुत परेशान थे। समझ मे नही आ रहा था कि क्या करें। एक दिन हम फ़ेसबुक पर रील देख रहे थे तो अचानक से सनराइज आइवीएफ सेंटर का एक वीडियो देखा, तो फिर मैंने यंहा पर आने के बारे में सोंचा।

लेकिन अब भी मेरे दिमाग मे कंही न कंही ये सवाल आ रहा था पता नही यंहा से फायदा होगा या नही। मैं और मेरी वाइफ ने डिसाइड किया, नही एक बार सनराइज आइवीएफ सेंटर चलकर डॉक्टर शबीना खांन से मिलेंगे।

फिर हम लोग सनराइज आइवीएफ सेंटर आकर डॉक्टर शबीना खान से मिले। उनको हमने सारा दुख दर्द बताया। डॉक्टर साहब ने बहुत इत्मीनान से मेरी समस्या को समझा। शबीना मैम से बात करके और उनके अनुभव को देखकर ही मुझे लग गया कि यंहा से हमे बेबी हो जाएगा।

IVF Success Story | Sunrise IVF Centre | Best IVF Centre in Bareilly

इसके बाद मैम ने हम लोगों के जरूरी टेस्ट कराये। डॉक्टर शबीना ख़ान जी ने आइवीएफ के लिए हम लोगों को गाइड किया। फिर हम लोगों ने आइवीएफ कराया। और 1st अटेम्ट में ही मेरा आइवीएफ सक्सेज हुआ।

फाइनली आज मेरा 5 सालों का इंतज़ार खत्म हुआ। और मुझे शबीना मैम की वजह से बहुत खूबसूरत बच्चे की प्राप्ति हुई है। हम लोग बहुत खुश है। बस अफसोस इतना है कि हम लोग डॉक्टर शबीना खान से पहले क्यों नही मिले। कम से कम मेरे 5 साल तो बर्बाद न होते।

सच कहूं तो इतना टाइम तो हमे सरकारी नौकरी पाने में नही लगा, जितना कि इस बच्चे को पाने में लगा। इसके लिए हम डॉक्टर शबीना खान के शुक्रगुजार है। उनकी जितनी भी तारीफ करें कम ही है।

मैं आप लोगों से यही कहना चाहूंगा कि अगर आप लोग भी अगर संतान सुख से वंचित है, तो एक बार सनराइज आइवीएफ सेंटर आकर डॉक्टर शबीना खान से जरूर मिलें।

Leave a Reply